ग्वालियर के युवा ग्वालियर को एक नई पहचान बनाने के काफी सहयोग कर रहे हैं और अपनों प्रतिभा को निखार कर आगे ला रहे हैं।
ग्वालियर@टीम भारतीय न्यूज़
21 वर्षीय अभिनेता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले के नॉटी आयुष्मान को नए अंदाज में प्रेजेंट किया था। जिसके साथ ही अपने नए सॉन्ग “यार का सिस्टम” कई टाइम बाद नजर आएंगे। साथ ही ग्वालियर की बडी मॉडल वर्षा लीड रोल में दिखाई देंगी। सॉन्ग को डायरेक्ट अभय और संजय ने प्रोड्यूस नॉटी आयुष्मान और विपिन कटरोलिया ने किया है। नॉटी आयुष्मान युवा रैपर और सिंगर है। वह मूल रूप से ग्वालियर के एक रैप गायक हैं,जो संगीत उद्योग में अपनी उपलब्धि के पथ पर आने वाले कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। हालही में एक इंटरव्यू में कहा गया था,“केंद्रित रहो,अपने सपनों के पीछे जाओ और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहो।आपको बता दें युवाओं के दिल मे अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले नॉटी आयुष्मान इससे पहले भी कई सांग्स गए हैं जिनमे जनता ने काफी पसंद किया है।आपको उनके यह सारे गाने उनके चैनल ऑफिसियल नॉटी आयुष्मान पर सुनने को मिल जाएंगे।



































