Contact News Publisherधार में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर जाहिद नियाज़ी को बोन सेटिंग बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
धार में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर जाहिद नियाज़ी को बोन सेटिंग बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
अटल बिहारी बाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल आयुष्मान संजीवनी केंद्र द्वारा इंदौर के टाप टेन पीजी की सूची में डाक्टर नीयाज को चौथा स्थान मिला ।
धार@साबिर खान
डाक्टर नियाज़ी की इस उपलब्धि पर परिजन एवं इष्ट मित्रों द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । आपको बता दें कि डॉ जाहिद नियाजी नाम मात्र के शुल्क पर समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । प्रतिभा के धनी डॉ नियाज़ी अपनी इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत, लगन के साथ साथ सकारात्मक सोच के अलावा माता पिता के आशीर्वाद का फल मानते हैं । पेशे से डॉक्टर नियाज़ी समाज सेवा में भी हमेशा तत्पर रहते हैं जो उनकी मिलनसारीता को दर्शाता है ।



































