धरमपुरी प्रेस क्लब में शुक्रवार रात्रि को प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकारों से मार्गदर्शन लेकर सर्वानुमति से कैलाश दवाने को पुनः प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। अध्यक्ष कार्यकाल दो वर्ष के लिए रहेगा। अध्यक्ष दवाने ने सभी सदस्यों की सहमति से अपनी पूर्व की कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए उपाध्यक्ष दीपक कुरील, सचिव मनोहर चौहान, सहसचिव अशोक कोटे व कोषाध्यक्ष अनवर बारिया को बनाया । नवनियुक्त कार्यकारणी को क्लब के वरिष्ठ सदस्य शान्तु राठौर एडवोकेट, संजय सोनी, इब्राहिम रिज़वी, ओमप्रकाश व्यास, विवेक जगताप, चेतन जोशी, राजेश सेन,उमेश भँवर, शेख शकील ,जफर अली, शाहिद पठान आदि ने बधाईयां देते हुए पुष्पमाला से स्वागत किया। स्वागत के पश्चात नवीन कार्यकारणी ने पदभार ग्रहण किया।
धरमपुरी से सैयद जफर अली की रिपोर्ट।

































