Contact News Publisher
धार जिला कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार संपूर्ण धार जिले में राजस्व अभियान चलाया जा रहा है।
धरमपुरी@सय्यद जफर अली
राजस्व अभियान के अंतर्गत धरमपुरी तहसील प्रांगण में एस. डी.एम. दिव्या पटेल की अध्यक्षता में राजस्व अभियान आयोजन कैम्प रखा गया है जिसमे मृतक(फौती) नामांतरण,बटवारा,नवीन ऋण पुसित्का एवं अन्य निराकरण हेतु कार्य किया जा रहा है हल्का पटवारी विजय खोड़े ने बताया के शाम पांच बजे तक धरमपुरी नगर के 15 मृतक (फौती) नामांतरण,10 बटवारे एवं 5 नवीन ऋण के आवेदन प्राप्त हुए जल्द ही सभी आवेदन का निराकरण किया जायेगा।


































