Contact News Publisher
26 जनवरी 77 वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष विधायक उमंग सिंगार जी के धार स्थित कार्यालय पर समारोह पूर्वक नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एड) द्वारा विधिवत झंडावंदन किया गया।
धार@साबिर खान fm
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण के पूर्व राष्ट्रीय गीत का एव पश्चात राष्ट्रगान हुआ साथ प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर,प्रदेश आई टी सेल उपाध्यक्ष मनीष भार्गव,सूचना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शरद चौरसिया,युवा महासचिव श्रीजीत तोमर त्रिलोक डोडिया,दिनेश भाभर,सचिन पांडे,वंदना मेडम, अक्षय डावर,भूरा लाल,राकेश प्रजापत,रेहान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत जय हिन्द,वंदेमातरम के उदघोष के साथ बच्चों को चाकलेट के साथ मिठाई वितरित की गई।



































