उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव दुष्कर्म मामले में आरोपी भाजपा नेता को मिली जमानत के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी के नेतृत्व में महिलाओं ने आरोपी की जमानत तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आशीष राठौर को सौंपा।
धार@साबिर खान fm
ज्ञापन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को वर्ष 2017 में एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में न्यायालय द्वारा दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। ऐसे गंभीर एवं अमानवीय अपराध में दोषसिद्ध व्यक्ति को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिया जाना न केवल पीड़िता के साथ अन्याय है, बल्कि यह समाज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न करता है।
बलात्कार जैसे अपराधों में दोषियों को किसी भी प्रकार की राहत दिया जाना न्याय व्यवस्था पर आमजन के विश्वास को कमजोर करता है तथा पीड़ित महिलाओं के मनोबल को तोड़ने वाला है। यह निर्णय उन सभी महिलाओं के लिए भय और असुरक्षा का संदेश देता है, जो न्याय की आस में कानून की शरण लेती हैं।
ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी ने कहा कि नाबालिग बालिका के साथ हुए इस जघन्य अपराध में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप तय होने के बावजूद आरोपी को जमानत मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि इस जमानत को तुरंत निरस्त कर पीड़िता को उचित न्याय दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता उपस्थित थी। उक्त जानकारी नालछा ब्लॉक अध्यक्ष ममता निनामा द्वारा दी गई।



































