Contact News Publisher
धार जिले में धार में जाट धर्मशाला में समाज की बैठक संपन्न हुई सर्व प्रथम आराध्य देवता श्री तेजाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी का परिचय प्राप्त कर समाज उत्थान पर सबने अपने विचार रखे।
धार@साबिर खान fm
अधिकांशतः समाज खेती से जुड़ा हुआ है, और युवा फौज में भर्ती होकर देश सेवा में लगे हैं , श्री देवकरण जाट ने अपने व्यकत्तव में कहा आने वाले समय में युवा अपना स्वयं का व्यवसाय भी करें, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक आमदनी पर जोर दिया जाना चाहिए, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज से जोड़ने के लिए तहसील से लेकर प्रत्येक गांव में कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। समाज का प्रत्येक व्यक्ति हमारा परिवार है का ध्येय लेकर ‘चलों अपनों के द्वार ‘अभियान चलाया जाएगा । समाज का प्रत्येक वंचित व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोडना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी गौरव जाट भादू द्वारा दी गई।



































