भोपाल के होटल लेक व्यू अशोका में रविवार को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) द्वारा आयोजित “मीडिया संवाद एवं दीपावली मिलन” कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
धार@साबिर खान fm
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता और लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर गहन चर्चा हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रो टेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, मानव अधिकार आयोग के सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, और कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुर्जर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मीडिया और विधायिका का रचनात्मक समन्वय ही लोकतंत्र की सच्ची मजबूती का प्रतीक है।
उन्होंने इस मौके पर प्रदेश में 55 नई जिला इकाइयों की घोषणा की, जिनमें धार जिले के अध्यक्ष पद पर पत्रकार अल्ताफ खान की नियुक्ति की गई।
मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अल्ताफ खान को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह पत्रकारों के बीच उत्साह और गर्व का विषय बना रहा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब पत्रकारों का परिवार है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के हर जिले में पत्रकारों को साझा मंच और सुरक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी की।
कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्वलन और दीपावली मिलन के साथ मीडिया संवाद का समापन हुआ।



































