विगत दिवस सागर में आयोजित “69वीं राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा” में इंदौर संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 बालक टीम वर्ग में राज्य विजेता का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के साथ इंदौर संभाग ने राज्य स्तर पर अपना वर्चस्व कायम रखा है।
धार@साबिर खान fm
बैडमिंटन प्रशिक्षक सुधीर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पर्धा लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न संभागों की टीमें शामिल हुईं।
धार जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जयदीप बौरासी ने इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी शानदार खेल क्षमता से टीम को जीत दिलाई।
इसी स्पर्धा में धार की ही एक अन्य खिलाड़ी लविका डोडिया ने भी हिस्सा लिया और अपने उम्दा खेल कौशल से सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रशिक्षक वर्मा ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिले के लिए गर्व की बात है और यह आने वाले समय में धार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
स्थानीय खेल प्रेमियों और शिक्षाविदों ने जयदीप और लविका को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी हैं।
इंदौर संभाग की इस जीत के साथ मध्यप्रदेश के खेल जगत में धार जिले का नाम एक बार फिर गौरव से गूंज उठा है।



































