वर्ष 2026 की हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है, लेकिन कई तकनीकी और दस्तावेज़ी परेशानियों को देखते हुए ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी ने हज आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।
भारत@साबिर खान fm
सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा अभी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि हज यात्रा अप्रैल 2026 के अंत या मई की शुरुआत में होने की संभावना है।
मुकीत खान ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत में हज कमेटी का सर्वर बार-बार डाउन रहा, और अब भी आवेदन पोर्टल पर तकनीकी त्रुटियाँ सामने आ रही हैं। साथ ही, पासपोर्ट संबंधी नियमों के चलते कई आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर उपनाम (surname) संबंधी अनिवार्यता के कारण, कई लोग अभी तक पासपोर्ट संशोधन की प्रक्रिया में ही हैं और उन्हें पासपोर्ट मिलने में समय लग रहा है।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, सोसायटी ने अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर हज आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाने की मांग की है। इस पत्र की कॉपी केंद्रीय हज कमेटी को भी भेजी गई है।
राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने हज 2026 में जाने के इच्छुक लोगों से ‘हज सुविधा’ एप के माध्यम से आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हज आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं:
आवेदक का स्वयं का पासपोर्ट, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक हो,
कवर हैड की बैंक पासबुक या कैंसिल चेक,
पैन कार्ड,
हाल ही में खींची गई रंगीन फोटो।
हज यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आवेदन की तिथि में वृद्धि का यह प्रस्ताव समयानुकूल और जनहित में माना जा रहा है।



































