राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले निजी वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास योजना लागू करने की घोषणा की है। इस स्कीम के अंतर्गत अब निजी वाहन मालिक सिर्फ ₹3,000 में पूरे साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट यात्रा कर सकेंगे।
नई दिल्ली@साबिर खान fm
वार्षिक शुल्क: ₹3,000
मान्य अवधि: पास सक्रिय होने की तिथि से 1 वर्ष या 200 यात्राएं, जो पहले पूरी हो
किन वाहनों पर लागू?
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (जैसे – कार, जीप, वैन) के लिए मान्य होगा।
कहां-कहां लागू?:
देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर FASTag के जरिए टोल भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
पंजीकरण कैसे करें?
जल्द ही राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप, NHAI और MORTH की आधिकारिक वेबसाइट पर वार्षिक पास के सक्रियकरण और नवीनीकरण के लिए एक विशेष लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पूरी प्रक्रिया डिजिटल, पारदर्शी और उपयोगकर्ता के लिए बेहद सरल होगी।
60 किमी दायरे की समस्या का समाधान..
लंबे समय से वाहन मालिकों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि 60 किलोमीटर के भीतर एक से ज्यादा टोल प्लाजा होने पर बार-बार भुगतान करना पड़ता है। यह वार्षिक पास नीति इस पुरानी समस्या को प्रभावी रूप से हल करेगी, और यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएगी।
क्या होंगे इसके लाभ?
टोल प्लाज़ाओं पर भीड़ और प्रतीक्षा समय में कमी
विवादों और नकद लेनदेन की समाप्ति
डिजिटल इंडिया को मिलेगा और बढ़ावा
निजी वाहन चालकों के लिए लागत में कटौती और बेहतर यात्रा अनुभव
सरकार की मंशा – ‘यात्रा हो आसान, सुगम और समयबद्ध’
सरकार का यह कदम FASTag को और अधिक व्यवहारिक तथा लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इसके माध्यम से निजी वाहन चालकों को टोल भुगतान की झंझटों से मुक्ति मिलेगी और सफर और अधिक तेज़, सुरक्षित व सुविधाजनक बनेगा।
15 अगस्त से लागू होने जा रही यह FASTag आधारित वार्षिक पास योजना उन लाखों यात्रियों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएगी जो आए दिन निजी वाहनों से नेशनल हाइवे पर सफर करते हैं। ₹3,000 में पूरे साल की सुविधाजनक यात्रा एक ऐतिहासिक कदम कहा जा सकता है।



































