मध्यप्रदेश के धार शहर से हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हो रहे हाजियों को मुस्लिम समाज व कमाल मौला नमाज इंतजामिया कमेटी की ओर से इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर शहर काजी वकार सादिक ने सभी हाजियों को मुबारकबाद देते हुए मुल्क में अमन और सौहार्द्र की दुआ करने की अपील की।
धार@साबिर खान fm
शहर काज़ी ने कहा, “हज इस्लाम के पांच स्तंभों में एक अहम फरीजा है, जो हर उस मुसलमान पर फर्ज है, जो आर्थिक रूप से सक्षम हो और सफर की ताक़त रखता हो। मुस्लिम समाज के लोग साल में एक बार बैतुल्लाह (काबा शरीफ) का तवाफ कर अपने रब से फजल और करम की दुआएं मांगते हैं।”
हज के मौके पर रवाना हो रहे हाजियों के इस्तकबाल में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर नायब शहर काज़ी नईम उल्लाहा सिद्दीकी, हाजी मुजीब कुरेशी, शकील खान, मोइनुद्दीन वकील, समीर अल्फा, मोहसिन अमझेरा, भुरु भाई मंसूरी, जुल्फिकार पठान, फरहान पठान, आकिब राजा, सरफराज खान, हैदर भाई उत्तरसी, अल्लू पटेल (सेजवाया), निसार कामदार, फक्कू भाई, जुबेर हाजी, बसीर पहलवान सहित बड़ी तादाद में समाजजन मौजूद रहे।
समाज ने हाजियों के सुरक्षित यात्रा और कुबूलियत की दुआ करते हुए उन्हें विदा किया। इस मौके पर धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी दिया गया।



































