ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ने भारतीय हज समिति से माँग की है कि इस वर्ष जून माह में होने जा रहे हज के लिए चयनित हज यात्रियों के प्रस्थान की तिथियाँ जल्द घोषित की जाएं। गौरतलब है कि भारत से हज यात्रियों का पहला जत्था सम्भवतः 29 अप्रैल को मदीना (सऊदी अरब) के लिए रवाना होगा।
मध्यप्रदेश@साबिर खान
सोसाइटी के चेयरमैन मुकीत खान ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के हज यात्री अपने नज़दीकी हज इम्बारकेशन पॉइंट से हज के लिए प्रस्थान करते हैं। उन्हें हज हाउस में रिपोर्टिंग और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए फ्लाइट रवाना होने के दो दिन पहले वहाँ पहुँचना होता है। चूँकि हज यात्रा पर अधिकतर लोग पहली बार जाते हैं, अतः उन्हें हज हाउस और एयरपोर्ट तक छोड़ने जाने वाले पारिवारिक सदस्यों की संख्या भी अधिक होती है। देश के अधिकांश हज इम्बारकेशन पॉइंट्स तक पहुँचने के लिए ट्रेन ही सबसे बेहतर माध्यम होता है। देश भर से जितने लोग हज यात्रा पर जाते हैं, उनमें अधिकतर हज यात्री और उन्हें इम्बारकेशन पॉइंट्स तक छोड़ने जाने वाले लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं।
हज यात्रा की तिथि जल्दी घोषित होने से रेलवे आरक्षण में आसानी होती है, अन्यथा लंबी प्रतीक्षा सूची में यात्रा कठिन हो सकती है। भारतीय हज कमेटी जल्द से जल्द हज यात्रा के लिए प्रस्थान की तिथि घोषित कर सकती है, जिससे ट्रेन से हज इम्बारकेशन पहुँचने वाले यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो सके। वर्तमान में ट्रेनों में आरक्षण प्राप्त करना भी आसान नहीं है।
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की माँग..
मध्यप्रदेश राज्य के कई आवेदक इस वर्ष हज के लिए मुंबई से प्रस्थान करेंगे। सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव सैयद रियाज़ ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश राज्य के जिन बड़े रेलवे जंक्शनों से होकर मुंबई के लिए ट्रेन गुजरती हों, उन मार्गों पर हज यात्रियों की रवानगी के वक्त एक माह तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएं, ताकि आवेदकों को सुविधा के साथ अपनी पवित्र यात्रा की शुरुआत करने में कोई परेशानी न हो। यह व्यवस्था हज यात्रा से वापसी के समय भी लागू की जाए।



































