नालछा स्थित दरगाह हजरत काजी सैयद जहुर अली बाबा के आस्ताने पर सालाना 38 वां उर्स कौमी एकता के रूप में मनाया गया।
नालछा@टीम भारतीय न्यूज़
उर्स की शुरुआत देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित कर की गई।
इसी के साथ काजी बाबा ट्रस्ट ओर काजी बाबा उर्स कमेटी ने दस गरीब बच्चियों का निकाह किया और उन्हें एक लाख रुपये से अधिक का गृहस्थी का सामान भी दिया गया।
उर्स में देश के मशहूर कव्वाल नदीम जाफर इकबाल वारसी जयपुर व जुनेद सलाहुद्दीन कव्वाल इंदौर ने बहतरीन कलाम पेश किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा वक्फ बोर्ड चेयरमैन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सनवर पटेल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री दर्जा राजेश अग्रवाल ने की वही कार्यक्रम के विशेष अतिथि धार जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष जाकिर पटेल पालवाड़ा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जहाँगीर लाला व मुजफ्फर पहलवान इंदौर थे।
गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप देने और माफियाओं से वक्फ संपत्ति को बचाने पर केबिनेट मंत्री दर्जा डॉ. सनवर पटेल का काजी बाबा ट्रस्ट काजी बाबा उर्स कमेटी ने सम्मान भी किया इस दौरान धार जिला वक्फ कमेटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ.सनवर पटेल ने शहीद सैनिकों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया वही दुल्हनों को तोहफे देकर दुआएं दी।
उन्होंने बहतरीन आयोजन करने पर सूफी संत सैयद नजर अली बाबा को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बिना पैसे लिए गरीब बच्चियों की शादी करना बहुत नेक काम है आज शादियों में लोग लाखों रुपये खर्च करने लगे हैं समाज मे सुधार लाने के लिए सामुहिक विवाह होते हैं।
ओर संत नजर अली बाबा द्वारा बिना पैसे लिए दस गरीब बेटियों का विवाह करना काबिले तारीफ है।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ.पटेल ने इन सभी कामों को लेकर सूफी संत सैयद नजर अली बाबा काजी बाबा ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सैयद शाहनवाज अली उर्स कमेटी अध्यक्ष फारूक पटेल और पूरी टीम को बधाई दी।



































