स्वागत कर मुल्क में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की।
धरमपुरी@जफर अली
उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला लगातार जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए बुधवार को धरमपुरी से एक जत्था इशाक भाई खत्री के टूर से रवाना हुआ। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने जायरीनों का इस्तकबाल कर मुल्क में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने पुष्प माला पहना कर जायरीनों को रवाना किया, धरमपुरी के समाजसेवी साबिर शेख भय्यू अपने परिवार के कुल 13 जायरीनों के साथ उमराह के लिए रवाना हुए।
उमराह पर जाने वालो को रवाना करते हुए साबिर शेख ने बताया कि हज साल में एक बार किया जाता है लेकिन उमराह साल में कभी भी किया जा सकता है। जहां हज में 45 दिन का समय लगता है वहीं उमराह में 14 से 20 दिन में सफर पूरा किया जा सकता है। उसमे भी अल्लाह की रज़ा शामिल होनी चाहिए वहीं उस दर तक पहुंचता है। मक्का-मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है। जायरीन मुंबई के लिए रवाना हुए हैं और गुरुवार शाम 4 बजे मुंबई फ्लाईट से रवाना होंगे। वहीं मदीना शरीफ की पाक स्थान पर साबिर शेख की पुत्री मेहरीन शेख और मनावर निवासी सदिर शेख के पुत्र तनवीर शेख का निकाह होगा जिसके बाद जायरीन मक्का जा कर उमराह के अरकान पूरे करेगें।
इस मौके पर हाजी मुश्फिक शेख,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक, पार्षद इरफान मालिक, प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश दवाने, पत्रकार जफर अली, सगीर अहमद, शफीक हाजी, वकील शहीद खान, सुमित शर्मा, हकीम पठान, नासिर शेख, आरिफ खान, मजीद शेख, हाजी शाकिर शेख, शाहनवाज शेख सहित तमाम लोग उपस्थित रहे और इस्तकबाल कर दुआओं के लिए अपील की।



































