नेत्र परीक्षण शिविर धरमपुरी बार एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब धामनोद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन बार एसोसिएशन सभागृह में सुबह 10:00 बजे जिला न्यायाधीश अनिल चौहान साहब द्वारा फीता काटकर किया गया।
धरमपुरी@जफर अली
नेत्र परीक्षण हेतु दो परीक्षण कीट लगाए गए थे! न्यायाधीशों में सबसे पहले देवेंद्र सोलंकी साहब द्वारा तथा अधिवक्ता मुन्नालाल देवड़ा द्वारा परीक्षण का लाभ लिया गया ! उक्त नेत्र परीक्षण शिविर में अधिवक्ता का न्यायिक कर्मचारी गण पुलिसकर्मी उपस्थित गवाह पक्षकारों के साथ-साथ धरमपुरी की आम जनता से भी भारी तादाद में लोगों ने परीक्षण का लाभ लिया ! उपस्थित आम जनता को न्यायाधीश देवेंद्र सोलंकी साहब द्वारा विधिक सहायता योजना के तहत विधिक जानकारियां भी दी गई ! शाम तक उक्त परीक्षण में करीब 160 से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा चुका था नेत्र परीक्षण शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा सचिव शैलेंद्र हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा ! उपस्थित मेडिकल स्टाफ एवं लाभार्थियों का बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश लड्ढा उपाध्यक्ष जुनेद ख़ान सचिव लोकेंद्र देवड़ा सह सचिव मोहसिन ख़ान, कोषाध्यक्ष गणेश ठाकुर, ग्रंथपाल रोहित पाटीदार,साथी अधिवक्तागण जी के गावशिंदे, विजय गुप्ता,दीदार ख़ान, रफीक ख़ान, अमीन पठान, आशीष पगारे, लाल मोहम्मद शेख, नदीम खानदेशी, अज़हर खानदेशी,फ़ख़रू ख़ान, मुबारिक ख़ान,ज्ञान सिंह कनेल,जितेंद्र पाटीदार, ऋषि शर्मा, धन्नालाल मानवे, हेमेन्द्र देवड़ा, ललित पटवा, ललित ठाकुर, मनोज गोयल, शाहनवाज़ ख़ान, प्रकाश भागोरे, मनीष वर्मा ने आभार माना।



































