ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से हज यात्रा 2025 के लिए मध्यप्रदेश राज्य की समस्त प्रतीक्षा सूची स्पष्ट करने की माँग की है।
एमपी@साबिर खान fm
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों ड्रा पद्धति से हुए चयन में राज्य के 2784 आवेदक प्रतीक्षा सूची में हैं, उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी को 9891 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 7107 आवेदकों का हज के लिए चयन हुआ है,
सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने कहा कि जिन राज्यों में उन्हें आबंटित कोटे के मान से कम फार्म प्राप्त हुए थे उस बचे कोटे को ऐसे राज्यों में समायोजित कर दिया जाता जहाँ कोटे से अधिक आवेदन थे तब ड्रा किया जाता ताकि या तो सभी का चयन हो जाता अथवा थोड़ी बहुत ही प्रतीक्षा सूची होती जो बाद में क्लियर हो जाती, ड्रा के बाद लम्बी प्रतीक्षा सूची होने की वजह से आवेदक पशोपेश में रहते हैं कि उनका नंबर लगेगा भी या नही ?
सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने हज यात्रा के लिए चयनित प्रदेश के हज यात्रियों को बधाई देते हुए उनसे अपील की है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली गाईड लाईन का पालन करें, सोश्यल मीडिया या अन्य माध्यमों से आने वाली हज संबंधित जानकारी की पुष्टि करने के बाद ही उसे सही माने, हज कमेटी ऑफ इण्डिया अपने प्रपत्र के माध्यम से हज यात्रियों को हज से संबंधित जानकारी मुहैय्या कराती रहती है।



































