Contact News Publisher
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बन रहे मकान मैं लगने वाली मंगाई गई गिट्टी और रेती घर के सामने पटके जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा के दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर मारपीट की मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इंदौर@दीपक छबड़ा
सोशल मीडिया पर वायलर हो रहे मारपीट के वीडियो को लेकर आजाद नगर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो आजाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर का है और अधिकारी ने यह भी कहा के गिट्टी और रेत पटके जाने को लेकर दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि हमारा रास्ता बंद कर दिया है जिस पर दोनों परिवार मारपीट पर उतारू हो गए पुलिस ने दोनों ही परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है… घटना में एक पक्ष को लेकर यह बात भी सामने आई हे कि एक परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ पहले से भी अपराध पंजीबद्ध है… कुल मिलाकर वायरल वीडियो में नजर आ रही मारपीट का मामला बन रहे मकान के लिए मंगाई गई सड़क पर पड़ी रेती और गिट्टी के पटकने का विवाद था जिसके बाद मारपीट की घटना हुई है।


































