विजयदशमी पर धार पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं धार प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया भाग । श्री विजयवर्गीय ने डीआरपी लाइन पर शस्त्र पूजन किया इस अवसर पर उन्होंने मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी ।
धार@साबिर खान Fm
इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शास्त्र और शास्त्र आपके पास होना चाहिए शास्त्र आपके पास है तो आप शास्त्रों के माध्यम से समझ सकते हैं और विश्व शांति की बात कर सकते हैं । शास्त्र जिसके पास होंगे वही समझ सकता है नहीं तो लोग कहेंगे कि कमजोर है और शांति की बात कर रहा है हम शांति चाहते हैं हम बलशाली हैं शक्तिशाली हैं फिर भी शांति की बात करते हैं यह भारत की परंपरा है । डीआरपी लाइन पर पुलिस द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा , कलेक्टर प्रियंक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
शस्त्र पूजन समारोह में शिरकत करने आए कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिग्विजय सिंह के भतीजे द्वारा महिला पुलिसकर्मी से जो अभद्रता की है उसका वीडियो मैंने देखा है वह एक खानदानी परिवार के युवा है उन्हें इस प्रकार का कृत्य नहीं करना चाहिए वह निंदनीय है । परिवार वालों को उन्हें समझाने की आवश्यकता है ।
पिछले दिनों भाजपा के विधायक व पूर्व विधायक के वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक ने बढ़ते अपराधों को लेकर की गई शिकायत पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनकी नहीं सुनने का बड़ा आरोप लगाया था । जिसको लेकर पूछे गए प्रश्न पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में प्रशासन अच्छा कार्य कर रहा है और प्रशासन के अधिकारी सब की सुनते हैं । मैं समझता हूं कि इस बात पर कुछ गलतफहमी हो सकती है इसको लेकर हम बात करेंगे उनकी समस्याओं का निदान करेंगे ।


































