Contact News Publisher
धार जिले के धरमपुरी में शीतला माता घाट नर्मदा तट से जल लेकर बोल बम के जयकारों के साथ धरमपुरीे से मांडव नीलकंठेश्वर महादेव के लिए पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा के नेतृत्व में निकली विशाल सद्भावना आस्था कावड़ यात्रा का नगर व ग्रामीणों क्षेत्रों में अनेक-अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
धरमपुरी@जफर अली
श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन के बाद नर्मदा का जल भरकर कावड़ यात्रा शीतला माता घाट से निकली। आपको बता दे पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा सद्भावना आस्था कावड़ यात्रा पिछले 15 वर्षो से निकाल रहे है और ये 16 वर्ष भी मेड़ा भगवा वस्त्र धारण किये कावड़ लेकर हजारो कावड़ियों के साथ सराफा बाजार रैदास मो. तारापुर मार्ग से गुजरे पूरा नगर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा, कावड़ यात्रा का स्वागत नागरिकों ने फूल बरसाकर किया वही भोले के भजनों पर नाचते, झूमते हुए कावड़िये आगे बढ़ रहे थे, बता दे कावड़ यात्रा 30 किमी की यात्रा तय कर मांडव पहुंची जहा नीलकंठेश्वर महादेव जल अभिषेक किया गया। इस कावड़ यात्रा में विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्घालु शामिल रहे।



































