Contact News Publisher
शहर के निकट बांसा तारखेड़ा में कुछ दिन पूर्व तीन हत्या का मामला सामने आया जिसमें गिरफ्तारी हुई और अन्य की तलाश भी जारी है।।
दमोह@टीम भारतीय न्यूज़
परंतु उक्त घटना के बाद जन चर्चा यह भी होने लगी है कि किसी भी राजनीतिक दल का कोई नेता शोकित परिवार के घर सांत्वना देने नहीं पहुंचा।
यह इसलिए भी हुआ क्योंकि नेता भावुकता को आधार बना कर राजनीति करने में माहिर होते है और समय समय पर तेरहवीं और शादी में उपस्थिति दर्ज करवाते रहते है।
आश्चर्य यह भी व्यक्त किया जा रहा है कि लोकसभा में एक सांसद, जिले में दो मंत्री, दो विधायक है जो जनता की चिंता और हित की बात करते सुने और देखे गए है परंतु अगर हकीकत में किसी परिवार पर संकट आ जाए तो ये दिखाई नहीं देते। शायद अब जनता भी समझने लगी है कि उसे ही एक रहना चाहिए क्योंकि नेता तो सिर्फ इस्तेमाल ही कर सकते है या माथा देखकर तिलक लगा सकते है।



































