पुलिस अधीक्षक महोदय बोले लहार बिधायक का मिला पूर्ण सहयोग तो हमारी टीम ने लूट का किया चंद दिनों में खुलासा।
भिंड@टीम भारतीय न्यूज़
लहार नगर में अभी हाल में एक ब्यापारी के साथ हुई झूमाझटकी ओर फायरिंग जैसी घटना से ब्यापारियों में डर ब्याप्त था जिसकी चिंता लहार बिधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु भैया को थी उन्होंने तुरन्त पुलिस अधीक्षक महोदय से बात की ओर मामले की जल्द से जल्द खुलासे के लिए बोला जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी एवम होनहार एवम मेहनती थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा बिधायक जी के एवम पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अपनी मेहनत की दम पर ब्यापारियों को उनके डर से मुक्त कराते हुए आरोपियों को दाखिले हबालत किया जिसको लेकर ब्यापारियों की तरफ से ब्यापार मण्डल अध्यक्ष देवेश उर्फ बबलू महंत अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भिंड पहुँचे ओर पुलिस अधीक्षक अशित यादव एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक का सम्मान किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी,थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी नयागांव वैभव तोमर,उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र यादव एवम पूरी बो टीम मौजूद रही जिन्होंने सहयोगी बन इस लूट को खुलबाने में सहयोग किया सभी का ब्यापार मंडल ने सौल एवम श्रीफल देकर सम्मान किया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि लूट की घटना ट्रेस करने की जितनी चिंता हमे थी उससे कहीं ज्यादा लहार बिधायक जी को भी थी और हमे जहां भी जरूरत हुई बिधायक जी द्वारा हमारा सहयोग किया गया और हमारी टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने बालो को हबालात में पहुँचाने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की इस मौके पर संजीव चौधरी ठेकेदार,केदार सिंह भटपुरा,योगेंद्र बघेल,बाबूलाल टेगौर,रामस्नेही गुप्ता,मोनू पचौरी,मनोज सोनी,अरफाज खान,राजकुमार गुप्ता,बोली गुप्ता,प्रशांत सोनी आदि दो दर्जन से अधिक ब्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।



































