विगत दिनों इंदौर में आयोजित बालाजी ट्रॉफी, अंडर 12 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला देव अकादमी इंदौर और डीसेंट क्रिकेट अकादमी धार के बीच खेला गया ।
धार@साबिर खान
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए डिसेंट अकैडमी के अध्यक्ष सचिन बाफना ने बताया कि
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी डीसेंट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन 5 विकेट खोकर बनाए। जिसमें पीयूष मुकाती ने 54 रन और युग शर्मा ने 34 रन का योगदान दिया।
देव अकादमी की और से कार्तिक पाटिल ने 2 विकेट और शिवम सिंह ने 1 विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव अकादमी की टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया , जिसमें सर्वाधिक रन बलराम यादव ने 50 रन नाबाद और घनिष्ठ ने 47 रन का योगदान दिया , डीसेंट के गेंदबाज प्रत्युश यादव ने 1 विकेट, अथर्व राठौर ने 1 विकेट, युग शर्मा ने 1 विकेट लिया वहीं प्लेयर ऑफ द मैच देव अकादमी के घनिष्ठ को अर्धशतक लगाने पर दिया गया । उक्त मैच मे धार की डीसेंट अकेदमी उपविजेता रही ।
ज्ञात हो कि धार शहर के होनहार बच्चे क्रिकेट में अपना करिअर बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके साथ डीसेंट क्रिकेट अकादमी और उनके कोच निरंतर कड़ी मेहनत करवाते है ,इसी का नतीजा है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी इंदौर में जाकर अपना परचम लहरा रहे हैं।
अकादमी की इस जीत पर विधि बाफना ,कपिल यादव , अरुण यादव ,यूनुस शेख ,सचिन नरवारिया ,केतन कूचेकर ,आसिफ़ शैख आशीष वसुनिया राजेश डाबी ने बधाई दी ।



































