पुरुष एकल वर्ग में उप-विजेता बने, राहुल के धार पहुंचने पर शानदार स्वागत।
धार@साबिर खान
“प्रतिभाए सुविधाओं की मोहताज नहीं होती” एक ऐसी ही प्रतिभा है गरीब परिवार के राहुल सिंह विमल पैरा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होने विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक असुविधाओं के बावजूद अपनी कडी मेहनत और लगन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है । मिस्त्र (इजिप्ट ) के काहिरा में 22 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक खेली गई ” इजिप्ट पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन स्पर्धा” में म.प्र. के राहुल सिंह विमल अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग(एस यु-5)में पहली बार “रजत पदक”, मिक्स डबल्स में “कांस्य पदक”, पुरूष युगल वर्ग में भी “कांस्य पदक” प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। ज्ञात रहे राहुल पिछले वर्ष भी युगांडा पेरा इंटरनेशनल बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष युगल वर्ग में “कांस्य पदक” जीत चुके । आज राहुल के धार आगमन पर राजा देवीसिंह बैडमिंटन हाल पर लिटिल शटलर ग्रुप के संस्था अध्यक्ष शरदचंद्र निगम, सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक, सलीम खान सचिव डीडीबीए,राजेश निककम जी, भुपेंद्र जोशी, राजेश निककम जी, अन्तर सिंह यादव सर डॉ रानू मंडल, सहित ग्रुप के नन्हे शटलरो ने राहुल का पुष्प माला अर्पित कर शानदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से ग्रुप के पालको द्वारा राहुल को रू 11001/- की नगद धनराशी भेटकर उसे सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक ने बताया भिण्ड निवासी राहुल ने एस यु-5 पुरुष एकल वर्ग के प्रारंभिक मैचों में बोझीदार स्टोयानाव (बुल्गारिया) को 21-14,21-7 से,अहमद करम इब्राहिम (इजिप्ट) को 21-4,21-4 से क्वार्टर फाइनल में मेनुएल ग्यारसी (स्पेन) को 21-9,21-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में आयुष्य कुमार (भारत) को 23-21,21-13 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में बुराक मेय (तुर्की) से राहुल 14-21,21-19,21-18 से पराजित हुए । इसके अलावा स्पर्धा के मिक्स डबल्स मुकाबलो में राहुल सिंह विमल एस यु-5 एवं एद्रिअने एविला एस एल-3 (ब्राजील) ने अपने पहले मुकाबले में जाऊं खालिद एवं बासमिला हासिम (इजिप्ट) की जोड़ी को 21-12,21-18 से पराजित किया, दूसरे दौर में राकेश कुमार (भारत)एवं वीणा सालो (फिनलैंड) की जोड़ी को 21-18,21-23,21-15 से तथा क्वार्टर फाइनल में जैना पाल एवं डायना लियोन (कोलंबिया) की जोड़ी को 21-15,21-12 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में चिगोझी नान्नहा एवं मरियम इनिओल (नाईजीरिया) की जोड़ी ने राहुल एवं आदरीणा आविल की जोड़ी को 21-15,21-15 से पराजित किया। स्पर्धा के पुरुष युगल वर्ग के प्रारंभिक मुकाबले में राहुल सिंह विमल एस यु-5 एवं झलकेश कुमार एस यु-5 (भारत )की जोड़ी ने जार्ज मोरेनो एवं जान पाल (कोलंबिया) की जोड़ी को 21-8,21-11 से तथा मोहम्मद हसन एवं अब्दुल करीम इब्राहिम (इजिप्ट) की जोड़ी को 21-7,21-8 से तथा क्वार्टर फाइनल में वाक ओवर मिलने से सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में बुराक मेय एवं फाउट सोरुकलु (तिर्की) की जोड़ी ने राहुल सिंह विमल एवं झलकेश कुमार (भारत) की जोड़ी को 21-16,21-15 से पराजित किया। राहुल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रशिक्षक सुधीर वर्मा को देते हुए कहा कि इनके अप्रत्याक्षित सहयोग एवं मागदर्शन से ही मेने आज यह सफलता अर्जित की है। राहुल ने प्रारंभिक प्रशिक्षण राजा देवीसिंह बैडमिंटन हाल पर खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से अपने प्रशिक्षक के मागदर्शन में प्राप्त किया। राहुल वर्तमान में ओलम्पस बैडमिंटन अकादमी इन्दौर में अपने प्रशिक्षक सुधीर वर्मा के मागदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को निखार कर लगातार अंतराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर गगन सक्सेना , सुधीर बोरासी,अजहर खान, गोकुल सिंह गोहिल, यशवंत मोरे, अंकित पटौदिया,पवन शर्मा,हरोड़ जी,विकास जैन शीतल सोनार, अखलेश शर्मा, ऋषि भार्गव, अमिताभ बिल्लौरे, डॉ रानी मंडल, संगीता बारिया, श्रीमती जैन पूजा शर्मा, प्रवीण सुखराशी, आदि पालकगण विशेष रूप से उपस्थित थे।



































