Contact News Publisher
कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में 30 जनवरी को राश्ट्रपिता महात्मागांधीजी की 76 वी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रुप में मनाई गई।
बदनावर@महेश पाटीदार
कार्यक्रम मे गांधीवाद विचारक डा पवन जैन, समाजसेवी विजय बाफना ने जनपद पंचायत परिसर में स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। अतिथियों ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्षाे पर चलने का संकल्प लिया। अंत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अतुल बाफना, मुकेश यादव, रुमालसिंह परमार, अब्दुलखालिक मंसूरी आदि कार्यकर्ता मौजुद थे। सेवादल के जिला संयोजक जमील कुरेशी ने संचालन किया। आभार पूर्व पार्शद अब्दुलखालिक बादशाह ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।



































