Contact News Publisher
एसपी मनोजसिंह, एएसपी इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया, चौकी प्रभारी जीराबाद अनुप बघेल के नेतृत्व में पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से गांजे के साथ पकड़ा है।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
जीराबाद पुलिस चौकी प्रभारी अनुप बघेल को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक अवैध रूप से गांजे की तस्करी के लिए निकला है। इस पर आरक्षक प्रधान आरक्षक रामसिंह सस्तिया, सनिक विक्रम, अर्जुन सेमले ने ग्राम जूनापानी फाटे पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक युवक आते दिखा। युवक को रोकककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कालू पिता रणछोड़ 21 साल निवासी सादड़ियाकुआं बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से सफेद बोरी में करीब साढ़े 8 किलो गांजा जब्त किया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।



































