Contact News Publisher
इस साल जून माह में होने वाले हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है, आवेदन ऑन लाईन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है, हज कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हज पर जाने के इच्छुक जिन्होंने पहले कभी हज कमेटी के माध्यम से हज नही किया है वे आवेदन देने के पात्र होंगे, 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के आवेदक तथा महिलाओं के समूह को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है।
धार@साबिर खान
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने बताया कि गत वर्ष इंदौर, भोपाल जैसे छोटे हज इबारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को हवाई किराये के नाम पर अत्याधिक राशि का भुगतान करना पड़ा था इस कारण इस वर्ष प्रदेश के अधिकांश आवेदकों ने मुंबई हज इम्बारकेशन पॉइंट का विकल्प चुना है।
सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने हज की इच्छा रखने वाले लोगों से जल्द से जल्द आवेदन किये जाने की अपील की है, हज-2024 में लगने वाले कुल खर्च की राशि पर उन्होंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया तय कर इस संबंध में प्रपत्र जारी करेगी।



































