शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना ख्वाजा कमालउद्दीन चिश्ती रे.अ के सालाना 692 वे उर्स की विधिवत शुरुआत आज आस्ताने आलिया पर चादर शरीफ पेश करने के साथ हुई।
धार@साबिर खान
आज सुबह नो बजे से दरगाह प्रांगण में चादर शरीफ की महफिल की शुरुआत दरगाह के पगड़ीबन्द कव्वाल नाहर खा शमशेर खां के पोते जाफर शादाब कव्वाल पार्टी ने की उनके बाद आजम साबरी कव्वाल धार यूसुफ फारूक कव्वाल जावरा ओर शाहिद सलाम कव्वाल हाजी टिम्मू गुलफाम कव्वाल जयपुर ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किए जिस पर अकीदतमंदों ने काफी नजराना कव्वालों को पेश किया। चादर शरीफ में आए मस्त मलंगो व मेहमानों का उर्स कमेटी की जानिब से दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया। करीब एक बजे ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर व बाबा कमाल के पिरो मुर्शिद निजामुद्दीन औलिया देहली से आई चादर आस्ताने आलिया पर पेश की गई। इस दौरान उर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुहेल निसार नायब सदर शकील अहमद एडवोकेट शेख इफ्तेखारउद्दीन सेकेट्री हाजी कारी रफीउद्दीन सैयद जावेद अंजुम खजांची अब्दुल सलाम लल्ला नाजिम शेख मोनू नेता अ.रहमान सेंडो सल्ला भाई संतोष वर्मा जुल्फेकार उद्दीन नदीम नईम हुसैन मोइनुद्दीन बाबर सहितअकीदतमंद व उर्स कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
आज से देश के नामचीन कव्वाल प्रोग्राम पेश करेंगे।
उर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुहेल निसार ने बताया कि आज बाबा के आस्ताने पर चादर शरीफ पेश करने के साथ उर्स का आगाज हुआ है आज रात से देश की मशहूर कव्वाल पार्टीयां बाबा की शान में अपने कलाम पेश करेंगी साथ ही चार दिनों तक लगातार शाकाहारी लंगर होगा वही पंद्रह दिन तक व्यापारिक मेला आयोजित होगा।
दिनांक 25 दिसंबर को आस्ताने आलिया के सामने रंग की महफिल के साथ उर्स का समापन होगा।



































