Contact News Publisher
अखिल भारतीय बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा धार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
इस अवसर पर गुरु महाराज श्री नित्यानंद बाप जी श्री की महाआरती एवं विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। मातृशक्ति ने भजन कीर्तन कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। आयोजन के दौरान कोविड काल में निस्वार्थ सेवा करने वाले समाज के डॉ अभिषेक वैद्य का समाज के वरिष्ठजनों ने सम्मान किया। इस दौरान स्वसहायता समूह बावीसा ब्राह्मण समाज धार द्वारा ऑक्सीजन कंसलटेटर, व्हील चेयर, 2 पेशेंट बेड लागत 55000 धार समाज को प्रदान किए। अन्नकूट महोत्सव की विशेषता यह थी की समाज बंधुओं ने परंपरानुसार प्रसादी पंगत में बैठकर ली। आयोजन को सफल बनाने में युवा कार्यकारिणी एवं महिला कार्यकारिणी का विशेष योगदान रहा।



































