मध्य प्रदेश बैडमिंटन लीग तीसरी चयन स्पर्धा–
माही, अद्वितीया को विजेता का खिताब, हर्षवर्धन, अभिन्न बने उपविजेता।
धार@टीम भारतीय न्यूज़
विगत दिवस इन्दौर में खेली गई मप्र बैडमिंटन लीग तीसरी चयन स्पर्धा में धार के शटलरों माही पवार, आदित्या शर्मा, अभिन्न गर्ग, हर्षवर्धन सिंह ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता एवं उप विजेता के खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया। जानकारी देते हुए शरदचंद्र निगम संस्था अध्यक्ष ने बताया कि खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में माही पवार ने आध्या जैन को 15-11,13-15,15-11 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। अंडर 11 बालिका एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में आदित्य शर्मा ने एशानी गोयल (इन्दौर) को आसानी से 15-11,15-6 से पराजित कर विजेता बनी। ज्ञात रहे अद्वितीया आगामी 14 नवंबर से कलकत्ता में खेली जाने वाली मिनी सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में म.प्र दल का प्रतिनिधित्व करेगी। अंडर 17 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में ओम पटेल ( इन्दौर) ने अभिन्न गर्ग को 15-11,15-12 से पराजित किया। अंडर 11 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रयान धीराना (सिंगरोली) ने हर्षवर्द्धन्सिंह को 15-9,15-12 से पराजित किया। इसके अलावा अंडर 19 बालिका एकल वर्ग के सेमीफाइनल में माही पवार को आध्या जैन ने तथा विधि देशवाली को सानिका जगदाले ने पराजित किया। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शटलर्स माही पवार, अभिन्न गर्ग, हर्षवर्द्धनसिंह, विधि देशवाली, अद्वितीया शर्मा सभी आगामी मप्र बैडमिंटन लीग स्पर्धा हेतु चयनित हुए हैं। स्पर्धा में नन्हे शटलर्स अरशान खांन, जयदीप बौरासी, वृरद पाण्डेय, हिमांक सक्सेना, आश्रय गोहिल, उद्धव भार्गव, माधव भार्गव ने क्वार्टर फाइनल तक खेल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा स्पर्धा में प्रियांशु बारिया, वरूण वर्मा, अनय यादव, दिव्यांशु डाबर आदि ने भाग ले कर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।



































