कहानी सच्ची है
जिले के ग्राम सेलवाड़ा में पहले पानी की सुविधा नहीं थी
अब घर-घर में नल से पानी की सुविधा हो गई है
अभी 250 घरो में पहुँचा पानी
पानी की कहानी गांव वासियों की जुबानी
ग्रामीणजन दे रहे है प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद
दमोह : 11 मई 2023
जिले के ग्राम सेलवाड़ा में कल तक पानी की बहुत समस्या थी। जल निगम के द्वारा गांव में पानी पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस गांव में बस्ती से दूर एक हैंडपंप पर पूरा गांव पेयजल और निस्तार के लिए निर्भर हुआ करता था। प्रधानमंत्री जी की जल जीवन मिशन योजना इस गांव के लिए वरदान साबित हो रही है। गांव में घर-घर नल लगाने की शुरुआत हो गई है, करीब ढाई सौ गांवों में घर-घर नल लग गए हैं। लोगों में खुशी और उत्साह है, बात करने पर वह सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं। हमने यहां कुछ गांव वालों से बात की है, उनकी जुबानी गांव में पहुंचे पानी की कहानी कुछ इस प्रकार है।
ग्राम सेलवाड़ा निवासी नेहा कहती हैं पहले गांव में पानी की सुविधा नहीं थी, अब सरकार ने गांव के घर-घर में नल से पानी की सुविधा करा दी है। वे कहती है यह सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।
ग्राम सेलवाड़ा निवासी सरोज बाई कहती है, पहले गांव में पानी की बहुत अधिक समस्या थी, बहुत दूर-दूर तक पानी लेने के लिये जाना पड़ता था। वे कहती है अब मुख्यमंत्री भैया जी ने पानी की घर पर ही अच्छी व्यवस्था कर दी है। सरोज बाई पानी की अच्छी सुविधा के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है।
ग्राम सेलवाड़ा निवासी सोमती कहती है, पहले पानी के लिये घर से बाहर बहुत दूर जाना पड़ता था, बड़ी परेशानी से पानी भर कर घर पर लाते थे। अब प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने घर पर ही पानी भेज दिया है। अब पानी बहुत ही आसानी से नल से भर लेते है। सरकार ने बहुत ही अच्छी सुविधा कर दी है। इस सुविधा के लिये सोमती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यावद दे रही है।
ग्राम सेलवाड़ा निवासी श्री मोहन कहते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांव में पानी पहुंचा कर बहुत ही अच्छा काम किया है, अब पानी की बहुत अच्छी सुविधा हो गई है, पानी सभी के घर-घर पहुंच रहा है इसके लिए वे प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं।
ग्राम सेलवाड़ा निवासी श्री माणक लाल साहू कहते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पानी की बहुत अच्छी योजना चलाई है, प्रधानमंत्री जी ने और भी बहुत सी सुविधाएं दी हैं। वे कहते हैं ऐसी ही सुविधाएं आगे भी हमें मिलती रहे। सरकार की योजनाओं के जिले वे सरकार को धन्यवाद दे रहे है।
जल निगम के सहायक महा-प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव कहते है सेलबाड़ा एक ऐसा गांव था जहां पर पानी का पहुंचना अपेक्षित और प्रतीछित था। काफी दिनों से यहां के लोग इंतजार कर रहे थे जैसे ही रिछकुड़ी जो कि एक पंपिंग स्टेशन है वहां पर पानी पहुंचा है, उस पंपिंग स्टेशन से सेलबाड़ा के ईसर एमबीआर में पानी पहुंचा कर, यहां की टंकी को भरा और सेलबाड़ा में पानी का जल प्रदाय शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया प्रारंभिक रूप से अभी लगभग 300 कनेक्शन हो चुके हैं जिसमें लगभग 250 कनेक्शन में पानी भेजना शुरू कर दिया है, कुछ कनेक्शन अभी रह गये है, धीरे-धीरे उनको भी टेस्टिंग की जा रही है जल्द से जल्द संपूर्ण गांव को टंकी का पानी पहुंच जाएगा।
उन्होंने बताया 260 मीटर की ऊंचाई पर पानी पहुंचाना एक कठिन काम था, जिसको कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस पूरी योजना को जल्द ही पूर्ण कर पाएंगे।
—000—

































