Contact News Publisher
धरमपुरी आपसी भाईचारा मजबूत करने और रमजान माह के मौके पर प्यार और मोहब्बत का संदेश देने के लिए लाल मोहम्मद शेख ने शानी लाल मस्जिद पर दावत- ए -इफ्तार का आयोजन किया गया।
धरमपुरी@जफर अली
जिसमें कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष
प्रतिनिधि डॉ जियाहुल हक़ पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन अकिल ज़मीदार राजा वारसी अमजद शाह अरसू खान सदु बाबा सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व रोजेदारों ने शिरकत किया इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की। मौके पर धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि रमजान समरसता, भाईचारे और एकता की मिसाल है। इफ्तार पार्टी भाईचारा का संदेश देता है। कहा कि हमारे देश में सभी त्योहार एकता और भाईचारा का संदेश देते हैं। इस देश के लोग हर पर्व को साथ मिलकर मनाते हैं।


































