Contact News Publisherइसी के तहत धार जिले में अवैध शराब के भंडारण परिवहन तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धार पुलिस ने 43 आरोपियों के आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के कब्जे से 344 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कीमत 50 हजार रुपए की जप्त की ।इसके साथ ही कुक्षी व राजगढ़ पुलिस ने 3 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थानों पर गांजा पीते गिरफ्तार किया।
विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी एसपी को नशे पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
धार@साबिर खान



































