Contact News Publisher
आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया गया ।
धार@साबिर खान
शासकीय आवासीय विद्यालय ,धार में खुशहाली दिवस को आनंद उत्सव के रूप में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवम आनंदम सहयोगियों ने इस अवसर पर गीत,संगीत,नृत्य का आयोजन किया ।आनंद की अवधारणा और तनाव मुक्त जीवन कैसे जिएं, इन बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया । परीक्षाओं की अवधि में तनावमुक्त रहकर अध्ययन करने के उपाय भी विद्यार्थियों को बताए गए । आनंद उत्सव में विद्यार्थियों एवम शिक्षकों द्वारा गुलाल,अबीर से होली भी खेली गई ।
इस आयोजन में डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय, राजेश जैन, प्रवीण शर्मा,विजय व्यास ,अजय पाठक सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सहभागिता की ।


































