Contact News Publisher
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तेंदूखेड़ा (जिला-दमोह) के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत दिनांक 8/11/2021 को सुबह 10 बजे तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पतलोनी पुलिया के पास पकड़ी 1 पेटी अवैध शराब जिसमें 50 पाव लाल मसाला अवैध शराब थी। जिसे दो व्यक्ति बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जा रहे थे।
दमोह@चतुर्भुज बिट्टू दुबे
आरोपी रज्जू झारिया निवासी-( सुनवाई उमरिया)जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को सूचना देकर एफ.आई.आर.दर्ज.कराई गई। सहयोगी कार्यकर्ता जिला- अध्यक्ष- डॉ सुजान सिंह जी, डॉ धीरज सिंह, जगदीश सिंह, राजेश सिंह, राहुल सोनी थे।



































