स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा सिंगही मे बुधवार की देर शाम पावहारी बाबा के मैदान में कबड्डी फाइनल मैच नारायणपुर व वैदा की टीम के बीच खेला गया ।
सहतवार@टीम भारतीय न्यूज़
जिसमें 31 के मुकाबले 37 अंक पाकर नारायणपुर की टीम ने बैदा को 6 अंक अधिक पाकर ट्राफी पर कब्जा किया । इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन कुमार यादव रहे । सबसे पहले उन्होंने पूजन अर्चन के पश्चात फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर और राष्ट्रगान गा करके फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया । अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए । खेल से ही पूरे शरीर का विकास होता है ।खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए ।कहा कि दोनों टीमों ने बहुत ही बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया है तथा दोनों टीम बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में अपना स्थान फाइनल तक बनाया । स्थानीय खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया तथा कहा कि इस छोटे से टूर्नामेंट से ही इसी खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी प्रदेश तथा देश का नेतृत्व निश्चित ही एक न एक दिन करेगा । इस छोटे से गांव में कबड्डी का इतना बड़ा आयोजन कर कमेटी के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया । इस मैच में अंपायर की भूमिका में जितेंद्र चौहान व दीनबंधु , स्कोरर अभिषेक चौहान तथा कमेंट्री सुरेंद्र यादव ने किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंद्र यादव (नारायणपुर )मैन ऑफ द सीरीज अजय चौहान( वैदा )तथा बेस्ट डिफेंसर पंकज कुमार (नारायणपुर) को मिला । इस मौके पर वीरेंद्र कुवर, शिवानंद यादव ,सूरज यादव, लाल बहादुर गोङ, नौशाद आलम, परमात्मा चौरसिया, अखिलेश चौहान, नितेश चौहान, आशीष, पंकज इत्यादि की भूमिका पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय रही ।



































