स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद (इंस्पेक्टर) के कटरे पर कस्बे के समस्त मद्धेशिया परिवार के लोगों द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई गई ।
सहतवार@रिपोर्ट टीम भारतीय न्यूज़
मीटिंग में सर्वसम्मति से वरिष्ठ सभासद राजकुमार गुप्ता” राजू” को मद्धेशिया परिवार के लोगों द्वारा प्रधान पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया । श्री गुप्ता को इस पद के लिए चुने जाने पर कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई । इस मौके पर नगर के मद्धेशिया परिवार के लोगों द्वारा गणिनाथ बाबा का जयघोष के साथ ही बम ,पटाखे ,आतिशबाजी इत्यादि का प्रदर्शन किया गया । नवनिर्वाचित होने के उपरांत राजकुमार गुप्ता ने अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पद पाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । श्री गुप्ता ने इस जीत को सत्य, सम्मान एवं स्वाभिमान का प्रतीक बताया । इस बैठक में लगभग सैकड़ों की संख्या में मद्धेशिया परिवार के लोगों ने भाग लिया । बैठक में पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पन्नालाल जी ,इंद्रदेव जी, तारकेश्वर नाथ ,उमाशंकर ,विजय शंकर ,शिवजी ब्यास, रामविलास ,अनिल, काशीनाथ ,रामजी प्रसाद ,पिंटू उर्फ आशीष, लक्ष्मण जी नसीम प्रसाद इत्यादि लोग रहे । बैठक की अध्यक्षता केदार प्रसाद संचालन अंजनी प्रसाद व आए हुए अतिथियों का आभार बेचू प्रसाद ने व्यक्त किया ।



































