स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित रजनी पैलेश के प्रांगण में शुक्रवार के दिन राज अकेडमी प्ले ग्रुप स्कूल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष सरिता सिंह ने दीप प्रज्वलन व मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सहित फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
सहतवार@टीम भारतीय न्यूज़
इस मौके पर श्रीमती सिंह ने नगर सहित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों ,जनप्रतिनिधियों, व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे नगर में प्ले ग्रुप स्कूल खुल जाने से नगर सहित समीपवर्ती गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के समन्वय से सर्वांगीण विकास होगा । बताया कि नगर में राज एकेडमी के डायरेक्टर सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद देती हूं ।कि आप लोगों ने उचित शिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षा को गुणवत्ता परक शिक्षा पर बल दिया है । अंत में उन्होंने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । विशिष्ट अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हीरा लाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर प्राथमिक शिक्षा से ही बच्चों में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है जिसमें प्ले ग्रुप स्कूल का अहम योगदान होता है । इस मौके पर योग गुरु नीलेश उपाध्याय सभासद गण दिलीप गुप्ता राजकुमार गुप्ता आशीष गुप्ता पूर्व सभासद दीपक सिंह राज कुमार वर्मा मोहर्रम अंसारी समर बहादुर सिंह अविनाश सिंह अमरीश उपाध्याय इत्यादि लोग रहे । आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह संचालन व्यवस्थापक राजकुमार सिंह तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर राजनंदनी गिरी ने किया।



































