ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट की जानिब से आज इंदौर में आपका अवार्ड-आपके शहर में अभियान के तहत ज़िले की दो शख्सियतों को कोरोना कॉल में बेहतर ख़िदमत अंजाम दिए जाने के लिये शान-ए-मालवा अवार्ड से नवाज़ा गया।
इंदौर@रिपोर्ट टीम भारतीय न्यूज़
राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने बताया कि एम.आर.टी.बी.हॉस्पिटल में कोविड इंचार्ज संजीदा खान और रीज़नल डायरेक्टर हैल्थ सर्विसेस में ड्राइवर नौशाद खान को मेहमान ए खुसूसी इस्लामिया क़रीमिया कॉलेज के प्रोफेसर एम.असद.खान के हाथों अवार्ड दिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के प्रदेश प्रवक्ता साबिर हुसैन साबरी ने की ।
कार्यक्रम का आगाज़ कुरआन-ए-पाक की तिलावत से किया गया, गुलपोशी से इस्तक़बाल सोसायटी के मौजूद पदाधिकारियों की ओर से किया गया, हज टूर्स कार्पोरेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम कार्पोरेशन के बम्बई बाज़ार स्थित मीटिंग हॉल में किया गया, इस मौके पर हाजी अब्दुल वहाब रहमानी सोसायटी की इंदौर टीम से जुड़े मोहम्मद दाऊद हनफ़ी, मोहम्मद रियाज़ नियाज़ी, कुतुबुद्दीन चौधरी(टोनी), मोहम्मद तुफैल, अनीस अंसारी, मोहम्मद ज़ुबैर रहमानी,हाजी अब्दुल गफ्फार खत्री (सेंधवा) शबनम खान (जावरा) सैय्यद नवाज़ (दिल्ली) मौजूद थे।
मुल्क में अम्न ओ अमान और कोरोना वबा से आलम ए इंसानियत के खात्मे की दुआओं के साथ कार्यक्रम का इख़्तेताम हुआ।



































