Contact News Publisher
महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बर्रोही के ग्राम फुलारी में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विधायक नीरज विनोद दीक्षित के आदेशानुसार छोटे भाई गौरव दीक्षित शामिल हुए और उन्होंने आयोजन कमेटी को एक क्रिकेट किट और नगद राशि प्रदान की इस मैच में आज टटम और फुलरी के बीच खेला गया जिसमें फुलारी की टीम ने विजय हासिल की।
छतरपुर@टीम भारतीय न्यूज़
इस मौके पर विधायक के अनुज गौरव दीक्षित ने बताया कि हमारा खेलो के प्रति हमेशा से ही लगाव रहा है हमारे परिवार द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते रहे है विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो को बढ़ावा देने हेतु पूरी विधानसभा में क्रिकेट किट देने का फैसला लिया गया था जिसके अंतर्गत आज 107 वी किट ग्राम फुलारी को प्रदान की गई है। विधायक द्वारा लिए गए इस निर्णय को ग्रामीणों द्वारा खूब सराहा गया और उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर उनके साथ अवनीश चौबे (बुडरख), सत्यप्रकाश पटेल,खेमचंद पटेल सहित युवा कांग्रेस के साथी सामिल हुए।



































