दबोह मे सामाजिक सौहार्द बढाने की दिशा मे दबोह किर्केट एशोसिएशन द्वारा दिनांक 20/12/20 को सुबह प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर मे आठ दिवसीय क्षैत्रीय बार्ड स्तरीय कि्के्ट टूर्नामेंट का आयोजन शासकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित किया जा रहा है
दाबोह@टीम भारतीय न्यूज़
इस कि्के्ट टूर्नामेंट के आयोजन मे दबोह नगर की समस्त 15 वार्ड के प्रतिभाशाली युवा भाग लें रहे है।नगर के प्रत्येक बार्ड की टीमो के खिलाड़ीयो को आमंत्रित किया गया है क्षेत्रीय क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चोधरी ने किया। इस दौरान खिलाड़ियों का परिचय आयोजन समिति की ओर से समाज सेवी शिशपाल परिहार एवं क्रिकेटर नरेंद्र सिंह पाल ने उपस्थित अतिथियों का परिचय खिलाड़ियों से कराया पहला मैच वार्ड 01 एवं वार्ड 15 के बीच हुआ जिसमे 15 वार्ड के खिलाड़ियों ने12 ओवर में 95 रन बनाकर विजेता बनी जिसमे मेन ऑफ द मैच 15 वार्ड के रहीश खान को मिला यह रमाशंकर चौधरी ने दिया वहीं दूसरा मेंच 07 वार्ड एवं 10 वार्ड के बीच हुआ जिसमे 10 वार्ड को 07 वार्ड ने ,31रन पर ऑल आउट कर दिया इस प्रकार सात वार्ड 8 विकेट से विजेता बनी जिसमें मेन ऑफ द मेंच के हकदार भूपेंद्र यादव रहे यह खिताब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद खान द्वारा दिया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी ने आयोजन समिति का हौसला बढाया एवं हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया उन्होंने आयोजन समिति को 5100रुपए भेट कर कहा जब तक जीवित हूं प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों का मनोबल कमजोर नहीं होने दूंगा उनके साथ मथुरा सिंह फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष रियाज खान,पीयूष बिरथरिया ने भी हौसला अफजाई की आयोजन समिति की ओर से शिशपाल सिंह परिहार , क्रिकेटर नरेंद्र पाल एवं शिवम् कौरव ,नन्हे राजा ने बताया कि दबोह में शासकीय हाईस्कूल ग्राउंड में क्षेत्रीय वार्ड के प्रतिभाशाली युवाओं में क्रिकेट के प्रति हुनुर को जागृत करना उन्हें जिले स्तर से प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिले यह हमारा मिशन है शुरुवाती तौर पर पुरस्कार के रूप में फाइनल विजेता टीम को 11000 रुपए एवं उपविजेता को 5500 रुपए का पुरुस्कार रखा गया है इस दौरान आजाद क्रिकेट क्लिक के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर श्यामू राजोरिया, रामनारायण सर, रियाज खान, फैयाद खान अनूप गुप्ता ,संजीव यादव,नीरज यादव,पवन कुशवाह,आदि लोग मौजूद रहे। स्कोरर इमरान खान,नियाज खान
कमेंट्री आकाश कौरव ,राघवेंद्र योगी ने की इस दौरान हवीव खान,अरविंद नायक, अभिषेक पांचाल,अभी शर्मा,गुड्डू परिहार, आदि लोग मौजूद रहे।



































