Contact News Publisher
धामनोद थाना क्षेत्र के धार फाटा चौराहे के पास स्लीपर बस ट्रैवल्स पलटी खा जाने से एक महिला खेमी देवी पति मांगीलाल उम्र 50 की मौत अन्य 5 घायल।
धामनोद@सय्यद जफर अली
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक आरजे 21-pa 610 0 राजस्थान के नागौर से पुणे की ओर जा रही थी बुधवार को अलसुबह 5:00 बजे अनियंत्रित होकर बस पलटी खा जाने से एक महिला की मौत अन्य 5 घायल हुए। जिसमें घायल राकेश पिता बाबूलाल नायर, दिनेश पिता शिवरदान चौधरी ,
हनुमान संग्राम, सुरेश पिता सुखराम चौधरी,
दीनबंधु गोविंद राम सभी नागौर जिले के बताए जा रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही धामनोद एस डी पी ओ. एन के कंसोटिया थाना प्रभारी राजकुमार यादव, एएसआई दीपक देवरे, हेड कांस्टेबल महेश जाट, सैनिक महिपाल वास्केल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को108 की मदद से धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया।



































