आबकारी विभाग की अनदेखी से पूरे क्षेत्र में परोसी जा रही है अवैध शराब..
धरमपुरी@सय्यद जफर अली
प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा नर्मदा के पांच किमी क्षेत्र में शराबबंदी की बात हमेसा से की जाती रही है लेकिन नर्मदा तटीय गांवो में खुलेआम नियमो को ताक में रखकर आबकारी विभाग की अनदेखी से अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है।
धरमपुरी नगर सहित आस पास के 10 कीमि के दायरे में हर गाँव में किराणा दुकानों से हाथ भट्टी और कही प्रकार की अवैध शराब बेचीं जा रही है धरमपुरी के कहार मोहल्ला, पगारा फाटा, खुजावा पुनर्वास, पुराना मनावर रोड़, बैंक चौराहा,रामपुरा रोड़, सहित ढाबो से तो कही घरों से किराणा दुकानों की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहे है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्रो में शराब माफियाओं ने एरिये बाट रखे है जो अपने अपने क्षेत्र में रात्रि 9 बजे के बाद किराणा दुकानों पर अवैध शराब आवस्यक्तानुसार भेजते है,पूर्व शिवराज सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी के नर्मदा पट्टी के 5 की.मि. के दायरे में शराब पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी,आज भी प्रदेश में शिवराज सरकार है लेकिन आलाधिकारी की मिली भगत और नेतागिरी के बल पर नर्मदा पट्टी में सबसे ज्यादा अवैध शराब का खुलेआम कारोबार किया जा रहा है,शराब ठेकेदार के आदमियों के द्वारा क्षेत्र में बे खोफ हो कर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है, परन्तु आबकारी विभाग सहित स्थानीय प्रशासन इस और ध्यान देना ही नही चाहते,अवैध शराब को ले कर स्थानीय लोगों द्वारा भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, परंतु प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान देने को तैयार नही है,जब इस बढ़ते हुए अवैध शराब के कारोबार को लेकर हंमारे द्वारा आबकारी विभाग के जिमेदार अधिकारी से जानकारी लेना चाही तो अधिकारी ने फोन नही उठाया।



































