मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा दो दिवसीय आयोजित अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन धार स्थित श्रद्धा शगुन गार्डन में 10 से 11 जनवरी को होगा, जिसको लेकर गुरुवार को परिचय सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा प्रेसवार्ता की गई, जिसमें दो दिवसीय होने वाले परिचय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
धार@साबिर खान fm
मुख्य सयोंजक अंनत अग्रवाल, मनोहर लाल अग्रवाल, बबन अग्रवाल, संयोजक गोपीकिशन अग्रवाल, महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष गोयल, प्रांतीय उपमंत्री पराग अग्रवाल ने बताया कि आगामी 10 व 11 जनवरी को परिचय सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर, विधायक धार नीना वर्मा, पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के कैलाश मित्तल, वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के सुधीर अग्रवाल, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष धार नेहा बोढ़ाने, नारायण अग्रवाल (420 पापड़), सुभाष अग्रवाल (बजरंग), टीकमचंद गर्ग (कल्याण ग्रुप), विष्णु बिंदल (स्वास्तिक), राजेश अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री, प्रेमचंदजी गोयल (गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट) रहेंगे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सम्मेलन का प्राथमिक लक्ष्य यह है कि विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच प्रदान करना, पारिवारिक संबंधों को बढ़ावा देना, विवाह योग्य युवाओं एवं युवतियों को अपने पसंद के जीवनसाथी को खोजने और रिश्ते तय करने का अवसर प्रदान करना, जो व्यस्त जीवनशैली में मुश्किल होता है। इस तरह के आयोजन समाज में एकता, आपसी समन्वय और स्वस्थ वैवाहिक परंपराओं को बढ़ावा देते हैं।
इस सम्मेलन के लिए 3 महीने से धार के अग्रबधु जोरो से तैयारी कर रहे है। सम्मेलन के लिए देश-विदेश से प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। परिचय सम्मेलन के लिए आगामी 10 व 11 जनवरी को होने वाले विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सम्पूर्ण रूपरेखा कर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसमें योग्य जीवनसाथी की चाह लिए देशभर के युवक-युवती जुटेंगे। सुबह से शाम तक चर्चा का दौर चलेगा और कई रिश्ते तय होंगे। इस दौरान सामाजिक सरोकार की बात भी होगी। इस सम्मेलन से प्रत्याशियों और अभिभावकों को एक ही स्थान पर अलग-अलग शहरों के युवक-युवतियों को जानने और समझने का मौका मिलेगा।
सम्मेलन के लिए 35 से अधिक समितियों का गठन किया गया है, जिसमें 65 युवा, 105 मात्र शक्ति एवं 80 समाजजन शामिल है। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों और अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है। सम्मेलन स्थल पर कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंडित से कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष और युवक-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए जाएंगे। परिचय सम्मेलन में स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं स्वास्थ शिविर लगाया जाएगा। यह परिचय सम्मेलन पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक होगा।
अभी तक 10 राज्यो से 500 से अधिक अविवाहित युवक एवं 300 से अधिक युवतियों के सैकड़ों बायोडाटा आ चुके हैं, जिसमें अधिकांश डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, सीए, एमसीए जैसे उच्च शिक्षित एवं स्वयं के रोजगार में स्थापित प्रत्याशी शामिल हैं। आयोजन में युवक-युवतियां मंच से अपना परिचय देंगे। ऑनलाइन इंटरव्यू की व्यवस्था रहेगी। यहां युवक-युवतियों के अभिभावक यदि परिवारों से वार्तालाप करना चाहेंगे तो उनके लिए कैबिननुमा व्यवस्था भी रहेगी। आयोजकों द्वारा बाहर से आने वाले समाजजन के लिए अलग से निशुल्क आवास व्यवस्था भी रहेगी।
सिर्फ व्यवस्था शुल्क पर स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी। 10 जनवरी की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। अग्र माधवी स्वर्णिम युगल सम्मान अंतर्गत 50 वर्ष पूर्ण हुए जोड़ो का कुटुंब प्रबोधन का बढ़ावा देने हेतु अग्रवाल समाज धार एवं आसपास से 50 वर्ष पूर्ण कर चुके लगभग 29 वैवाहिक जोड़ो को सपरिवार बेटी जमाई सहित आमंत्रित किया जा रहा है एवं उनका मंच से सम्मान किया जाएगा। परिचय सम्मेलन बनेगा समाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने का माध्यम।
पूरे परिसर में जागरूकता संदेश विभिन्न विषय से संबंधित जैसे बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, खर्चीली शादियां, लव जिहाद, पर्यावरण संरक्षण, भोजन का अपव्यय आदि के पोस्टर लगाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रेरणा से सम्मेलन में डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा, अतिथियों को भेट स्वरूप तुलसी के पौधे दिए जाएंगे। संघ स्थापना के 100 वर्ष और पंच परिवर्तन प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रेस वार्ता में कैलाश मालक, दीपक अग्रवाल, सतीशचन्द्र अग्रवाल, दिलीप सांघी, मुरली अग्रवाल मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड एवं अशोक मित्तल ने दी।



































