लिंग्यास विद्यापीठ, फरीदाबाद में 7 और 8 नवम्बर 2025 को “Symphony of Minds: Blending Ideas from Education] Humanities and Social Sciences’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।
फरीदाबाद@टीम भारतीय न्यूज़
यह सम्मेलन स्कूल ऑफ एजुकेशन तथा स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज द्वारा Eqrem Çabej University. अल्बानिया के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और मीडिया पेशेवरों ने भाग लेकर शिक्षा, मानविकी और सामाजिक विज्ञानों के समन्वय की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का आयोजन 7 नवम्बर 2025 को किया गया, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की प्रोफेसर डा भारती शर्मा मुख्य अतिथि एवं कीनोट स्पीकर रहीं। उन्होंने आधुनिक युग में शिक्षा और मानविकी के बीच विकसित होते संबंधों पर अपने विचार साझा किए। सह-कीनोट स्पीकर के रूप में Eqrem Çabej University, अल्बानिया की प्रो. मेरिटा इसाराज, हेड ऑफ इंटरनेशनल कोऑर्डिनेशन प्रोजेक्ट्स एंड साइंटिफिक रिसर्च यूनिट, ने उच्च शिक्षा में वैश्विक सहयोग के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कृष्ण तिवारी (संस्थापक, संपादक Zoom Delhi), सुश्री मानसी अरोड़ा (निदेशक Sanchaar News), सुश्री अनीता अब्बी (निदेशक, QAI-UK), डॉ. उचित कपूर (रीजनल डायरेक्टर, Arthkalp). श्री शेख शकील (संस्थापक, संपादक TEZ News), श्री मनीष के. सिन्हा (Editor-in-Chief, After Break Newspaper) और श्री साबिर खान (Founder & Editor, Bhartiy News) उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ. एम. के. सोनी, कुलपति डॉ. पी. के. गुप्ता, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. आर. चिनैयन, मुख्य परिचालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार सलवान, तथा मानविकी संकाय की डीन डॉ. विदुषी भारद्वाज शर्मा ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढाई।
डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की और उद्घाटन सत्र का समापन डॉ. विदुषी भारद्वाज शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
तकनीकी सत्र और शोध प्रस्तुतियाँ
सम्मेलन के दूसरे दिन 8 नवम्बर को, विभिन्न विभागों में कुल पाँच तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। दो दिनों में 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें लगभग 10 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र विदेशों से आए प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।
सत्रों की अध्यक्षता प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने की। फैशन डिजाइन विभाग में डॉ. नीमा पपनी (यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद) एवं डॉ. नीतू मल्होत्रा (सत्यं फैशन इंस्टिट्यूट), पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रो. नीरज खत्री (IMS Unison University), शिक्षा विभागरू डॉ. प्रवेश लता (GD Goenka University) एवं डॉ. सोनम बंसल (गुरुग्राम विश्वविद्यालय) अंग्रेजी विभागरू डॉ स्वाति शर्मा (गुरुग्राम विश्वविद्यालय) एवं डॉ. सुमित्रा हुइद्रोम (गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय) मनोविज्ञान विभागरू डॉ. गौरी शंकर कलोइया (क्लिनिकल साइकोलॉजी विशेषज्ञ) सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता लिंग्यास विद्यापीठ के कुलपति डॉ. पी. के. गुप्ता ने की। उन्होंने आयोजन समिति एवं प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मेलन अंतर्विषयक (पदजमतकपेबपचसपदंतल) शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।
सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट डॉ. स्निग्धा सेन (मनोविज्ञान विभाग) द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसके पश्चात प्रोफेसर डॉ. कापिल किशोर, सम्मेलन संयोजक एवं फैशन डिजाइन विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समापन सत्र का संचालन सुश्री नेहा ने किया।



































