लोकहित में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के बहुआयामी सकारात्मक परिणामों को समझाने और युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन, जिला धार द्वारा 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
धार@साबिर खान fm
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धार विधायिका श्रीमती नीना विक्रम वर्मा उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के धार शहर जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के प्रदेश संयोजक डॉ. रोहिन रॉय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक बीड़कर, प्रदेश टोली सदस्य रेवसिंह भाभर एवं जिला संयोजक श्याम धाकड़ मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई।
अतिथियों ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के विषय पर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि बार-बार चुनाव होने से शासन की निरंतरता बाधित होती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती ने कहा कि बार-बार चुनाव से विकास कार्य रुक जाते हैं और संसाधनों का दुरुपयोग होता है। युवाओं को इस पहल की समझ जरूरी है ताकि वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
वहीं मुख्य वक्ता डॉ. रोहिन रॉय ने कहा कि यह पहल लोकतंत्र की प्रक्रिया को और अधिक सशक्त एवं सुगम बनाएगी। इससे चुनावी खर्च घटेगा, आचार संहिता से होने वाला कामकाज का ठहराव खत्म होगा और पर्यावरण की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी दूरदर्शी सोच है जो राष्ट्रहित में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपने प्रश्न रखे। संचालन नीतीश राजपुरोहित ने किया एवं आभार श्याम धाकड़ ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कीर्तिमान पटेल, अभिनव चतुर्वेदी, महेंद्र ठाकुर, कपिल चौधरी, आकाश मुकाती, संजय शर्मा, राहुल चावड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



































