Contact News Publisherधार में भावान्तर योजना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की सक्रिय भूमिका सामने आई है।
धार में भावान्तर योजना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की सक्रिय भूमिका सामने आई है।
यूनियन के जिला पदाधिकारी लाला पाटीदार, जीवन पाटीदार और घनश्याम पटेल ने शुक्रवार को धार मंडी पहुंचकर सचिव से मुलाकात की।
धार@साबिर खान fm
तीनों पदाधिकारियों ने किसानों की ओर से मंडी सचिव को ज्ञापन देते हुए यह जानकारी दी कि आज के लिए सोयाबीन का मॉडल भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
यूनियन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित दर से कम पर अपनी उपज न बेचें और शासन द्वारा घोषित भावान्तर योजना का पूरा लाभ लें।
इस मुलाकात के बाद मंडी में किसानों के बीच राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला, वहीं यूनियन ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।



































