गौशाला मैं ईश्वर का वास है, गौसेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है- जिपं सीईओ अभिषेक चौधरी..
धार@साबिर खान fm
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के आह्वान पर प्रकृति वात्सल्य गौशाला धार में भी भव्य और दिव्य स्वरूप में गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम किया गया । प्रकृति वात्सल्य गौशाला जिले में एक मात्र ऐसी गौ शाला है जहां बीमार गायों और मूूक प्राणियों की सेवा की जाती है। अल्प समय में प्रकृति वात्सल्य गौशाला धार जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपनी पहचान बना रही हैं। गोवर्धन पूजन कार्यक्रम मैं बतौर अतिथि जिला पंचायत सीईओ , अभिषेक चौधरी (आईएएस) , सीएसपी सजावल जग्गा (आईपीएस), समाजसेवी समंदर सिंह पटेल, एसडीएम राहुल गुप्ता, धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, धार जिला ड्र्गिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अशोक शास्त्री , आर आई पुरूषोतम बिश्नोई, थाना प्रभारी समीर पाटीदार , संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, सचिव विजया शर्मा , संस्थापक अध्यक्ष प्रमिला शर्मा, डीडी वेटनरी प्रतिनिधि डाक्टर पवार सहित गणमान्य नागरिक गोवर्धन पूजा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिपं सीईओ अभिषेक चौधरी ने कहा कि गौशाला मैं ईश्वर का वास है, गौसेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। गौशाला भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब है। गौशाला को जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। सीएसपी सजावल जग्गा (आईपीएस) ने कहा कि गौशाला मैं नवीन गोवर्धन शेड को देख कर कहा कि यह गौशाला जल्द ही प्रदेश की अच्छी गौशाला बनेगी। मैं सौभाग्यशाली मानता हूं कि गोवर्धन पूजा का पुनीत अवसर मुझे मिला।
धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा इंद्र के अभिमान को चुर करने का उत्सव है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा भी है कि गोवर्धन पूजन मेरी पूजा से श्रेष्ठ है। हमारी जीवन शैली उसी प्रकार होना चाहिए जिस प्रकार बृजवासियों की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति रही है।
धार जिला ड्र्गिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर अशोक शास्त्री ने कहा कि आज बहुत ही पावन दिन है। गौशाला मैं गोवर्धन पूजन में भाग लेकर अपने को बेहद भाग्यशाली मानता हूं। गौशाला के लिए हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे।
संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि भगवान कृष्ण ने गोकुल में गायों की रक्षा गोवर्धन पर्वत उठा कर की थी उसी तरह आज समिति ने गोशाला में भव्य गोवर्धन शेड का निर्माण कर गो माता को आज के दिन समर्पित किया। उन्होंने सभी अतिथियों से निवेदन किया कि आप गौ रक्षा का संकल्प ले और गौशाला के प्रति समर्पित रहे।समाजसेवी समंदर सिंह पटेल ने कहा गो शाला के लिए और गौ माता के लिए में सदैव तन मन धन से समर्पित रहुंगा। धार के समाजसेवी बंशीधर वल्लभदास जी अग्रवाल ने गो शाला के सेवा कार्यों के लिए एक लाख ग्यारह सौ रुपए दान देने की घोषणा की। गौशाला के लिए समर्पित भाव से सेवा देने पर संस्थापक अध्यक्ष प्रमिला शर्मा और अन्य महिला कर्मचारियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के एडवोकेट पद्युमन पाठक, विजय अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, संतोष पुरोहित, रमेश भाई, हरि ट्रेड्स ,लालू यादव, पंडित प्रतीक पांड्या नारायण जोशी, भगवती जोशी, दीपक जोशी ,मिलन पाल प्रफुल्ल जैन, निलेश जोशी, प्रशांत रावल, जितेंद्र पांड्या अभिषेक चतुर्वेदी ,रीमा राठौर, पुण्यपाल जैन ,जगदीश काकरवाल ,विश्वास शर्मा , जसप्रीत सिंह काकू आदि बड़ी संख्या में गो भक्त उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा जी ने किया व आभार सचिव विजया शर्मा ने माना।



































