Contact News Publisher
जय राजपूताना संघ जिला बड़वानी के जिला प्रभारी भ. अंकित सिंह मंडलोई ने बताया कि आज नगर अंजड़ में जय राजपूताना संघ जिला बड़वानी की टीम के द्वारा विश्वामित्र पुस्तकालय केंद्र का शुभारंभ किया गया है , जहां पर इतिहास ओर आध्यात्मिक सभी प्रकार की पुस्तकों का संग्रह किया गया है जिसमें सभी समाज के सरदार यहां पर आकर इन पुस्तकों का वाचन कर सकता है और हमारे इतिहास ओर आध्यात्मिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं चुकी आज के समय में युवा कही न कही इन सारे संस्कारों ओर ज्ञान को पीछे छोड़ता जा रहा हे तो समाज में यह पहल ज्ञान को आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाएगी। जिसमें संरक्षक अनिल सिंह सोलंकी ,भामाशाह श्रवण सिंह चौहान और जय राजपूताना संघ की टीम उपस्थित रही।



































