धार जिले के लल्ला खान पिता तय्यब खान ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
धार@साबिर खान fm
यह प्रतियोगिता पूरे प्रदेश से आए प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें धार के लल्ला खान ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल दर्शकों को प्रभावित किया बल्कि जिले का गौरव भी बढ़ाया।
लल्ला खान की मेहनत, फिटनेस और अनुशासन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई। बता दें कि यह उनका लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है — इससे पहले भी उन्होंने राज्य स्तर पर आयोजित बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इस उपलब्धि की जानकारी गोल्डन जिम धार के कोच मुस्तफा बागवान ने दी। उन्होंने कहा कि “लल्ला खान ने अपने जुनून और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वह आने वाली नेशनल बेंच प्रेस चैम्पियनशिप की भी तैयारी में जुटे हैं।”
धार के युवाओं के लिए लल्ला खान एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं। खेल क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन और संसाधन मिलें, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।



































